तो इस वजह से Time Magazine ने कवर पेज पर 2020 लिखकर लगाया बड़ा रेड क्रॉस

दुनियाभर में प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के दिसंबर 2020 के कवर पेज पर किसी बड़ी हस्‍ती की तस्‍वीर के बजाए 2020 को रेड क्रास ‘X’ से दर्शाया गया है। टाइम मैगजीन के 100 सालों के इतिहास में यह पांचवां मौका है, जब कवर पेज पर रेड क्रॉस का इस्‍तेमाल किया गया है।

टाइम मैगजीन ने कहा, ‘अमेरिकी कहानी को बदलने के लिए और यह दिखाने के लिए कि सहानुभूति की ताकत विभाजन की उग्रता से अधिक है, जो बाइडेन और कमला हैरिस को टाइम का 2020 पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है.’ टाइम ने स्वास्थ्य कर्मियों और मूवमेंट फॉर रेसियल जस्टिस के आयोजकों को ‘2020 गार्जियंस ऑफ द ईयर’ नामित किया है, जो लोकतंत्र के पवित्र आदर्शों की रक्षा के लिए खुद आगे डटे रहे.

इस साल पर्सन ऑफ द ईयर की रेस में अमेरिकी फिजिशियन डॉक्टर एंथनी फौसी, रेसियल जस्टिस मूवमेंट और डोनाल्ड ट्रंप भी थे। बता दें कि 1927 से टाइम मैग्जीन पर्सन ऑफ द ईयर चुनती आ रही है। लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली बात इसका कवर पेज है, जिस पर 2020 लिखकर उस पर बड़े लाल निशान से क्रॉस लगाया है।

 

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें