भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज में मोहम्मद सिराज ने किया कुछ ऐसा व बन गए ‘हीरो’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज (Ind Vs Aus T20) खेली जा रही है. टी-20 सीरीज खेलने के बाद दोनों टीमें टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएंगी. टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A Vs Indians) के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है. 17 दिसंबर के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. . आउट होने के बाद हेड (Travis Head) गुस्सा करते नजर आए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

ग्रीन को कनकशन के कारण भारत और आस्ट्रेलियाई ए टीम के बीच गुलाबी गेंद के तीन दिवसीय अभ्यास मैच के बचे हुए हिस्से से बाहर कर दिया गया. 9न्यूज आस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, ”भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की मैच के दौरान युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन की मदद करके खेल भावना दिखाने के लिये प्रशंसा की जा रही है जिनके सिर पर गेंद लग गयी थी.”

ने कहा, ”नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज और अंपायर गेरार्ड अबूद स्टार हरफनमौला को देखने पहुंचे और ग्रीन ने भी बुमराह को पैर पर थपथपाकर आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं.”क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लिखा, ”नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज ने अपना बल्ला छोड़ा और तुरंत ही चोटिल गेंदबाज को देखने भागे.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें