कैमरन ग्रीन अगर फिटनेस टेस्ट पास कर गए तो वह ऐडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। वहीं अगर ऐसा नहीं होता है तो मैथ्यू वेड से पारी की शुरुआत करवाई जा सकती है।
चयनकर्ताओं ने ग्रीन के कवर के तौर पर मोइजेज हेनरिक्स को टीम में शामिल किया है. ग्रीन सोमवार को एडिलेड पहुंचे और टीम के साथ जुड़े. लैंगर ने ग्रीन से मुलाकात की और कहा कि वह उनकी उपलबध्ता को लेकर आशावान हैं.
लैंगर ने चैनल-7 से बातचीत में कहा, ‘फिंगर क्रॉस्ड (उम्मीद है). आस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाड़ी कुछ घंटे पहले यहां पहुंचे हैं. वह चेहरे पर बड़ी मुस्कान लेकर आए. उनके टेस्ट डेब्यू की काफी संभावना है. वह शानदार स्थिति में हैं. वह मंगलवार और बुधवार को ट्रेनिंग करेंगे.’
ग्रीन को शुक्रवार को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जसप्रीत बुमराह का स्ट्रेट ड्राइव उनके सिर पर लगा था। वह गेंदबाजी कर रहे थे और बुमराह के तेज शॉट से खुद को बचा नहीं पाए। उन्हें कनकशन हो गया था और वह अच्छी तरह रिकवर कर रहे हैं।