देश में जारी Farmers Protest के बीच एक दिवसीय दौरे पर कच्छ पहुंचे PM Modi, ये हैं बड़ी वजह…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मंगलवार को गुजरात में कच्छ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के बीच वह कच्छ  के कृषक समुदाय के अलावा गुजरात के सिख किसानों से भी मुलाकात करेंगे. वहां वह कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

कच्छ के मांडवी में प्रस्तावित विलवणीकरण संयंत्र के साथ समुद्री जल को पीने के पानी में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. यह संयत्र 10 करोड़ लीटर प्रति दिन की क्षमता (100 एमएलडी) के साथ नर्मदा ग्रिड, सौनी नेटवर्क और अपशिष्ट जल शोधन बुनियादी ढांचे के पूरक के रूप में गुजरात में जल सुरक्षा की स्थिति को मजबूत बनाएगा. यह देश में टिकाऊ और सस्ते जल संसाधन संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.

गुजरात के राज्य सूचना विभाग की ओर से बयान के मुताबिक भारत-पाक सीमा के पास बसे सिख किसानों को प्रधानमंत्री से संवाद के लिए आंमत्रित किया गया है. बता दें कि कच्छ जिले की लखपत तालुका में और इसके आसपास मिलाकर करीब 5,000 सिख परिवार रहते हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें