उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर अभी से राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। हाल में हुए उपचुनावों में बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य दलों ने अपनी सियासी जमीन तैयार की थी। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों का सियासी पारा चढ़ने लगा है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए बताया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगी. ऐसे में अब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी साल 2022 में सीधे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को टक्कर देते हुए दिखाई देगी.
यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव में अपना दमखम आजमाना चाहती है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अगस्त से लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं.
इसलिए दिल्ली में जो सुविधाएं लोगों को मिल रही है, वो उत्तर प्रदेश में अभी तक नहीं मिली हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर पार्टी ने सरकार बनाई है लेकिन उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने अपने घर भरने के सिवाय यूपी के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया है.