घातक कोरोना वायरस की चपेट में आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, खुद को किया आइसोलेट

कोरोना वायरस का कहर अभी भी दुनिया में लगातार छाया हुआ है. इस बीच फ्रांस से कोरोना वायरस से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई है. रॉयटर्स की खबर के मुताबिक प्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

राष्ट्रपति मैक्रों में कोरोना के कुछ लक्षण दिखे थे, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया और अब वो पॉजिटिव पाए गए हैं। राष्ट्रपति मैक्रों कोरोना को लेकर जारी राष्ट्रीय नियमों का पालन करेंगे। वो खुद को सात दिनों के लिए आइसोलेट रखेंगे। बयान में कहा गया है कि वह अपना काम जारी रखेंगे।

कोरोना की चपेट में आने वाले दुनिया के बड़े राजनेताओं की सूची में अब राष्ट्रपति मैक्रों का नाम भी शामिल हो गया है। इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में फ्रांस ने कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी थी, लेकिन वहां कोरोना के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें