शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख एवं पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल वीरवार को निसिंग के सिंघड़ा स्थित नानकसर गुरुद्वारे पहुंचेे। उन्होंने संत बाबा राम सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया। इस दौरान उन्होेंने इस मामले में संतों से चर्चा की। अनुयायियों ने सुखबीर सिंह बादल से कहा कि संत बाबा राम सिंह की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानेे चाहिए। उन्होंने सुखबीर सिंह बादल से यह मामला संसद में उठाने की मांग की।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिख संत राम सिंह की मौत पर दुख व्यक्त किया था. केजरीवाल ने ट्वीट किया, “संत बाबा राम सिंह जी की आत्महत्या की खबर बेहद पीड़ादाई है. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं. हमारा किसान अपना हक ही तो मांग रहा है, सरकार को किसानों की आवाज सुननी चाहिए और तीनों काले कानून वापस लेने चाहिए.”
पुलिस के मुताबिक, मृतक ने कथित रूप से पंजाबी में हाथ से लिखा एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें कहा गया है कि वह ‘किसानों का दर्द’ सहन नहीं कर पा रहा है. सोनीपत पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सिंह को पानीपत के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.