मुम्बई: डीएनए के पत्रकार सुधीर सूर्यवंशी और उनके दोस्त संतोष फटाते पर हुए जानलेवा हमले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एस आई टी) गठित करने की मांग मुम्बई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने की। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को लिखे पत्र में संजय निरुपम ने उनसे निजी तौर पर घटना पर गौर करने का अनुरोध किया क्योंकि हमले का सरगना अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
हमलावरों पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। हमले के 3 दिन बाद ही हमलावरों को पकड़ लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और आईपीसी की धारा 326 और 36 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने फटाते की स्विफ्ट कार के टायर को पंक्चर कर दिया था और हमला करने के बाद मोटर साईकिल से फरार हो गए। पत्रकार और उसक दोस्त इसी कार से पनवेल से आये थे।
गौरतलब है कि लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले के खिलाफ सोमवार को नवी मुम्बई में प्रदर्शन भी किया गया।