बंगाल चुनाव के लिए ममता बनर्जी ने कसी कमर कहा,”बंगाल को गुजरात में तब्दील नहीं किया जा सकता”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्य में विकास का गुजरात मॉडल लागू करने पर पलटवार किया। ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल उत्कृष्टता और मेधा को महत्व देता है, हम इसे गुजरात बनने की इजाजत नहीं दे सकते हैं।

बंगाल में अगले विधानसभा चुनाव जीतने पर राज्य में विकास का गुजरात मॉडल लागू करने के बीजेपी द्वारा बार-बार किए जा रहे दावे पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोग ऐसा नहीं होने देंगे. ममता ने कहा कि राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और जयहिंद के नारे, ये सभी पश्चिम बंगाल से विश्व को दिए गए. बीजेपी की कटु आलोचक और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘बंगाल उत्कृष्टता और मेधा को महत्व देता है. हम इसे गुजरात में तब्दील करने की इजाजत नहीं दे सकते.’

ममता ने भगवा पार्टी पर ‘बाहरी होने’ के अपने आरोप की धार तेज करते हुए कहा, ‘बंगाल की धरती जीवन का स्रोत है. हमें इस मिट्टी को संरक्षित रखना होगा. हमें इससे गौरवांन्वित होना होगा. ऐसा कोई नहीं हो सकता है जो बाहर से आए और कहे कि यह स्थान गुजरात में तब्दील हो जाएगा. हमारा संदेश यह है कि हम सभी के लिए हैं… मानवता सभी के लिए है, चाहे वह सिख, जैन या ईसाई हो. हम उनके बीच विभाजन की इजाजत नहीं देंगे.’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें