दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के कारण मचा हाहाकार, 24 घंटे में इतने मरीजों ने संक्रमण से तोड़ा दम

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 7.93 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 17.4 लाख से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को दी।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शुक्रवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में वैश्विक मामलों और मृत्यु दर क्रमश: 79,310,157 और 1,741,501 हो गई है।

दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री चुंग सिय क्युन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों से जरूरी कदम उठाने को कहा है और लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है. कोरिया रोग नियंत्रण एवं निवारण एजेंसी ने बताया कि देश में संक्रमण के 1,241 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,770 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 17 और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 773 हो गई है.

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. वहीं कोरोना संक्रमण के 870 से अधिक मामले देश की राजधानी वाले इलाकों से आए हैं. देश में जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. एक दिन पहले 1,18,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई. इसके साथ ही आने वाले दिनों में कुछ और पाबंदी लगाने पर विचार किया जा रहा है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें