किसान आंदोलन का विरोध कर रहे AAP के सांसदों ने संसद में PM मोदी को घेरा व शुरू की नारेबाजी

किसान आंदोलन के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के सेंट्रल हाॅल में मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे तब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और लोकसभा सांसद भगवंत मान ने पीएम के खिलाफ नारा लगाना शुरू कर दिया.

सांसद संजय सिंह ने संसद भवन का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “बहरे कानों को सुनाने के लिए तानाशाह सरकार को जगाने के लिए संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानों के हक में हंगामा ‘किसान विरोधी काला कानून वापस लो’ अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो.”

पीएम मोदी ने संसद के केंद्रीय कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी. मोदी ने इस अवसर पर ‘संसद में अटल बिहारी वाजपेयी: एक स्मृति खंड’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें