प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसानों के साथ संवाद किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सम्मान निधि की अगली किस्त जारी की. इसके बाद अपने संवाद के दौरान पीएम मोदी ने किसानों को नए कृषि कानूनों के फायदे गिनाए. पीएम मोदी ने एक बार फिर से किसानों को आश्वस्त किया कि नए कृषि कानूनों से एमएसपी खत्म नहीं होगी.
यह कार्यक्रम ऐसे दिन है जब देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी मनाई जाएगी. वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद से भाजपा इस दिन को ”सुशासन दिवस” के रूप में मनाती है.
ममत बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वार्थ की राजनीति करने वालों को जनता देख रही है. ये देश की अर्थनीति को बर्बादी की कगार पर पहुंचा रहे हैं. जो लोग पश्चिम बंगाल में सालों तक राज करते थे, एक ऐसी राजनीतिक विचारधार के कारण उन्होंने बंगाल को कहां से कहां लाकर खड़ा कर दिया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है. दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा. इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा.”