देश में कोरोना मामलों में अब गिरावट का दौर जारी है। देश में लगातार छठे दिन 25,000 से कम मामले सामने आए हैं। दैनिक मामलों की बात करें तो शनिवार को देश में कोरोना के 22,272 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 251 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ एक लाख 69 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 47 हजार 343 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस 2 लाख 81 हजार पर आ गए. अब तक कुल 97 लाख 40 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 25 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 71 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.53 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.