केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने शनिवार को सरकार के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का फैसला किया. अगले दौर की वार्ता के लिए 29 दिसंबर की तारीख का प्रस्ताव दिया, ताकि नए कानूनों को लेकर बना गतिरोध दूर हो सके.
जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने किसानों से अपील की है कि वे एक बार नए कृषि कानूनों का खुले मन के साथ प्रयोग करके देखें. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसान आंदोलन की वजह से भारत पर पड़ रहे असर को लेकर भी चेतावनी दी. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से इस समस्या का हल निकालने का आग्रह भी किया.
एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि किसान आंदोलन की वजह से भारत में असंतोष की धारणा उपज रही है. उन्होंने मोदी सरकार से समस्या का यथाशीघ्र समाधान निकालकर भारत की प्रतिष्ठा को वैश्विक स्तर पर सुरक्षित रखने की मांग की है.