फिलीपींस के राष्ट्रपति ने दी अमेरिका को धमकी, कहा- ‘Vaccine नहीं मिली, तो रद्द हो जाएगा सैन्य समझौता’

कोरोना वैक्सीन को लेकर अब धमकियों का खेल भी शुरू हो गया है. फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते  ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि यदि US द्वारा वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई, तो दोनों देशों के बीच सैन्य समझौता रद्द कर दिया जाएगा.

दुतेर्ते ने कहा कि अगर कोरोना से जंग में अमेरिका हमें जल्द वैक्सीन मुहैया नहीं कराता, तो हम ‘विजिटिंग फोर्सेस एग्रीमेंट’ को रद्द करने की दिशा में आगे बढ़ने को मजबूर हो जाएंगे.

राष्ट्रपति दुतेर्ते ने कहा कि अमेरिका के साथ सैन्य समझौता बिल्कुल रद्द होने की कगार पर है और अगर उन्होंने अनुमति नहीं दी तो अमेरिकी सेना को उनके देश को छोड़ना होगा। इससे पहले इसी साल दुतेर्ते ने अमेरिका के साथ सैन्य समझौते को रद्द करने का आदेश दिया था, लेकिन बाद में उसे छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया। इस डील के तहत अमेरिकी सैनिक फिलीपींस की सरजमीं पर सैन्य अभ्यास कर सकते हैं।

दुतेर्ते ने कहा, ‘यदि अमेरिकी कम से कम दो करोड़ वैक्सीन देने में असफल रहते हैं तो उनके लिए अच्छा है कि वे यहां से चले जाएं। वैक्सीन नहीं तो यहां रूकना भी नहीं।’ उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका फिलीपींस को कोरोना वैक्सीन देना चाहता है तो वह हल्ला नहीं करे, बल्कि वैक्सीन मुहैया कराए।’ राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका अपने लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर लगा है।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें