रूस के बाद इस देश ने कोरोना वैक्सीन Sputnik V का प्रयोग करने की दी अनुमति, जल्द शुरू होगा टीकाकरण

रूसी वैक्सीन Sputnik V को 91.4% कारगर पाया गया है. वैक्सीन की खुराक देने के 21 दिन बाद मिले परिणाम के विश्लेषण में यह बात पता चली है. रूस कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-वी को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बना था.

टीका बनाने वाली कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक स्पुतनिक-वी की पहली खुराक को देने के 21 दिनों बाद प्राप्त डेटा का विश्लेषण किया गया, जिसमें इस वैक्सीन को 91.4 प्रतिशत प्रभावी पाया गया.

अब खबर ये हैं की रूस के बाद बेलारूस दुनिया का पहला ऐसा देश बना गया है, जिसने स्पुतनिक वी वैक्सीन को कोरोना के खिलाफ अपने नागरिकों को लगाने की अनुमति दी है। बेलारूस में शुरू होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में लोगों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने इसकी जानकारी दी है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें