किसान आंदोलन को लेकर आज यानी 30 दिसंबर को केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत हो रही है इसी बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए निशाना साधा है.
राहुल ने ट्वीट कर कहा, पीएम मोदी ने हर आदमी के बैंक खाते में 15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. नोटबंदी की याद दिलाते हुए राहुल बोले कि पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे 50 दिन का समय दीजिए सब ठीक कर दूंगा. उसका क्या हुआ. राहुल ने कोरोना वायरस को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ युद्ध जीतेने के लिए 21 दिनों का समय मांगा था. पर ऐसा नहीं हुआ.
राहुल ने आगे लिखा कि पीएम मोदी ने कहा था कि कोई घुसपैठ नहीं कर पाएगा, कोई हमरी जमीनें नहीं ले पाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के झूठ के लंबे इतिहास के कारण किसान उनपर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.