बच्चे के जन्म के चलते पहला टेस्ट मैच हारने के बाद पत्नी संग वापस भारत लौटे भारतीय कप्तान विराट कोहली इस वक्त काफी ट्रोल हो रहे हैं. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. ऐसे में विराट पर उठ रही उंगलियों को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान फारुख इंजीनियर ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
इंटरव्यू में इंजीनियर ने कहा, ‘मैं विराट की ट्रोलिंग को सही नहीं मानता हूं और ना इसका साथ देता हूं। आप किसी को क्यों ट्रोल करेंगे? उन्होंने एक निजी फैसला लिया है कि अपने पहले बच्चे के जन्म के समय वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहेंगे, ऐसा करने में कुछ गलत नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे चार बच्चे हैं, मैं उनमें से किसी के जन्म के समय मौजूद नहीं था, मैं भारत के लिए इंटरनैशनल क्रिकेट खेल रहा था। मेरे समय में ऐसा नहीं होता था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ऐसा नहीं होना चाहिए।’
फारुख इंजीनियर ने कहा, “निजी तौर पर अगर मैं ऐसी स्थिति में होता जब भारत पहला मुकाबला हार चुका हो तो मैं टीम के साथ ही बना रहता. मेरे विचार मेरे देश के लिए हैं लेकिन मै विराट कोहली को दोष नहीं दे रहा हूं. ये एक आज के समय का ट्रेंड है. ये नए दौर का नया तरीका है.”