“पूरे देश में 3 करोड़ हेल्थवर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन”-स्वास्थ्य मंत्री

आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. इस बीच एक सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने देशभर के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन दिए जाने की बात कही. लेकिन कुछ ही देर बाद अब ट्वीट कर सफाई दी है.

स्वास्थ्य मंत्री ने अब सिर्फ देश के तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ्री वैक्सीन दिए जाने की बात कही है.हर्षवर्धन ने अपने अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा पहले फेज में 3 करोड लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि इनमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं।

बाकी प्राथमिकता सूची में शामिल 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन दी जाएगी, इस बारे में फैसला लिया जा रहा है।इससे पहले मीडिया ने जब हर्षवर्धन ने पूछा था कि दिल्‍ली सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदेश में लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्‍सीन दी जाएगी तो उन्‍होंने कहा था कि दिल्‍ली ही नहीं बल्‍कि पूरे देश में फ्री वैक्‍सीन दी जाएगी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें