IND vs AUS: अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हुए टीम इंडिया के ये धाकड़ खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को पुष्टि की कि बल्लेबाज केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। शनिवार को टीम के अभ्यास सत्र के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए राहुल की बाईं कलाई में चोट लग गई जिसके बाद यह फैसला लिया है।

टीम इंडिया के एक अभ्यास सत्र के दौरान एमसीजी में नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की बाईं कलाई में चोट लग गई. जिसके कारण अब विकेटकीपर और बल्लेबाज केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है. डॉक्टरों की टीम का कहना है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में लगभग तीन हफ्ते का समय लग सकता है.

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं. इस क्रम में तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी के बाद केएल राहुल तीसरे खिलाड़ी हैं. अब केएल राहुल भारत वापस आकर बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCB) में अपनी रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे. वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी भी पहले से ही यहां पर अपनी रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें