IND Vs AUS: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, पहले दिन का स्कोर 166/2

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज सिडनी में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन दो विकेट खोकर 166 रन बनाए हैं. दिन के अंत तक मार्नस लाबुशेन 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर खेल रहे थे.

टीम इंडिया में स्टार ओपनर रोहित शर्मा की वापसी हुई है, जबकि नवदीप सैनी को डेब्यू का मौका मिला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर की वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने विल पुकोवस्की को डेब्यू करने का मौका दिया है और वह डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आएंगे.

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन मेलबर्न टेस्ट में अंजिक्या रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी मात दी.

अगर इंडियन क्रिकेट टीम सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास रखने में कामयाब हो जाएगी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें