कोविड-19 से निपटने के लिए पड़ोसी धर्म निभाएगा भारत, इन सभी देशों में करेगा कोरोना वैक्सीन की सप्लाई

भारत में कोविड-19 से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हो रही है. देश में कई चरणों में वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा. वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में एक साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी. इन सबके बीच भारत स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को दूसरे देशों में भी निर्यात कर रहा है.

दुनिया को कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत से काफी उम्मीदें हैं. कई देश भारत से कोरोना वैक्सीन की सप्लाई की मांग कर रहे हैं. वहीं भारत कोरोना वैक्सीन से खुद के साथ ही अपने पड़ोसी देशों का भी भला करने वाला है.

कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिला है. वहीं कई विकसित देश कोरोना वैक्सीन की डोज उन देशों को भी मुहैया करवाने वाले हैं जो गरीब देशों की सूची में आते हैं या जिन्हें कोरोना वैक्सीन की ज्यादा दरकार है. ऐसे में भारत इस मामले में बड़ी भूमिका निभाने वाला है. भारत भी कोरोना वैक्सीन कई देशों को उपलब्ध करवाकर उनकी मदद करने वाला है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें