देशभर के कई राज्यों के साथ राजधानी दिल्ली में भी आगामी शनिवार यानी 16 जनवरी से कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग की कड़ी में टीकाकरण शुरू हो जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने डिजिटल पत्रकार वार्ता में बृहस्पतिवार को जानकारी दी है कि दिल्ली सरकार कोरोना टीकाकरण को लेकर पूरी तरह से तैयार है।
रिव्यू मीटिंग के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 16 जनवरी से देशभर में कोरोना की वैक्सीन लगने का काम शुरू होने जा रहा है, इसके लिए दिल्ली सरकार ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं.
मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में हफ्ते में 4 दिन वैक्सीन लगाई जाएगी. ये 4 दिन होंगे सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा जो 2 दिन हैं उस दौरान अन्य बीमारियों के लिए रेगुलर वैक्सीन लगाई जाती है.
दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोग वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आज सुबह मैंने अपनी टीम के साथ तैयारियों का जायजा लिया सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए तैयार की गईं सभी टीम लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं.