टीकाकरण अभियानः कई बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों व उनके परिवारों के लिए कोरोना वैक्सीन खरीदने की कर रही तैयारी

16 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले टीके लगाए जा रहे हैं।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सफाई कर्मी मनीष कुमार को शनिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की उपस्थिति में कोविड​​-19 का पहला टीका लगाया गया।

टाटा से लेकर JSW ग्रुप, रिलायंस से लेकर वेदांता तक और देश में मौजूद अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों का टीकाकरण करने के लिए अपने बोर्डरूम में चर्चा शुरू कर दी है. इसके साथ ही भारतीय फर्मों ने वैक्सीन निर्माताओं के साथ अपने कर्मचारियों के लिए थोक में वैक्सीन की खरीद के लिए चर्चा शुरू की है.

वेदांता रिसोर्सेज के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने एक ट्वीट में सरकार के स्वास्थ्य प्रयासों के लिए स्वास्थ्य मंत्री को बधाई देते हुए कहा, ‘वेदांता पूरा समर्थन देगा. जनता को दी जा रही वैक्सीन हमारे नागरिकों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण है. ‘ वहीं वेदांता के एक अधिकारी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि वेदांता अपने कर्मचारियों के लिए 25,000 खुराक खरीदने की योजना बना रहा है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें