कोरोना टीकाकरण अभियान: टीका लगवाने के बाद बोले महेश शर्मा: “सांसद होने के नाते नहीं बल्कि डॉक्टर…”

पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते ही देश के विभिन्न राज्यों में वैक्सीन देने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में भी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये शनिवार को टीकाकरण की शुरूआत की गई. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा स्थानीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने सबसे पहले टीका लगवाया. सांसद ने इसकी जानकारी दी.

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी एम्स में कोरोना का टीका लगवाया। उन्हें यहां तीसरे नंबर पर टीका लगाया गया। यह पूरा कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में हुआ।

डॉ. गुलेरिया ने यह टीका इसलिए भी लगवाया ताकि अन्य लोगों को विश्वास हो कि यह टीका सुरक्षित है और इसे हर लाभार्थी को बिना किसी शक के लगवाना चाहिए।

बता दें कि दिल्ली में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों लग रही हैं। केंद्र सरकार के अस्पतालों में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है और दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोविशील्ड लगाई जा रही है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें