आनंदप्रकाश शर्मा | NavprabhatTimes.com
जोगेश्वरी ईस्ट पास्कल कालोनी में शुक्रवार को बिल्डर बाबू लाल वर्मा द्वारा बस्ती के डेवलपमेंट को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया था। इस मीटिंग में बस्ती के लोगों के साथ-साथ रहेमानी महिला मंडल की प्रेसिडेंट शबाना सिद्दीकी भी शामिल होने के लिए पहुँची थीं। इस अवसर पर ओम्कार बिल्डर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बाबू लाल वर्मा के द्वारा उनका सम्मान किया गया है ।
शबाना सिद्दीकी के सामाजिक कार्यों को देखते हुए ओम्कार बिल्डर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बाबू लाल वर्मा के द्वारा उनका सम्मान किया गया व उनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
गौरतलब है कि शबाना सिद्दीकी पिछले 10 सालों से जोगेश्वरी ईस्ट में साफ-सफाई , गरीब लोगों की मदद आदि सामाजिक कार्यों से जुडी हुई हैं। उनके कार्यों के लिए समय-समय पर अनेक सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों द्वारा उनका सम्मान किया जाता रहा है।