कोरोना महामारी के बीच दिल्ली में बर्ड फ्लू से 15 कौओं की हुई मृत्यु, 26 जनवरी तक बंद किया गया लाल किला

कोरोना महामारी के बीच देश में बर्ड फ्लू ने भी दस्‍तक दे दी है, जिसको देखते हुए ऐतिहासिक लाल किला को जनता के लिए 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) तक बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, स्मारक के परिसर के भीतर पाए गए मृत कौवे के शवों में H5N1 वायरस मिली है, जिनको बर्ड फ्लू टेस्‍ट के लिए लैब में भेजा गया था।

अधिकारियों ने कहा है कि लाल किला अब 26 जनवरी तक बंद रहेगा। पर्यटकों को बर्ड फ्लू के खतरे से बचाने के लिए 19 जनवरी से 26 जनवरी तक लाल किले में सार्वजनिक प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने गाजीपुर पोल्ट्री बाजार को लेकर याचिका की सुनवाई स्थगित कर दी है। यह याचिका 8 मार्च को सुनवाई के लिए टाल दी गई है। 12 जनवरी को कृषि बोर्ड ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया था कि वर्तमान में बर्ड फ्लू के डर से गाजीपुर बाजार बंद है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें