नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन आज 56वें दिन में प्रवेश कर गया है. कड़ाके की सर्दी में दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान आंदोलनरत हैं. इस बीच इस मसले का हल निकालने के लिए किसानों के साथ सरकार की बातचीत लगातार जारी है.
सरकार और किसानों के बीत चर्चा के दौरान कोशिश होगी कि जल्द किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके. लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आर रहा है और इसके संकेत किसान नेता राकेश टिकैत ने दे दिए हैं. राकेश टिकैत ने कहा, ”सरकार NIA के नोटिस भेज रही है, मुकदमें कर रही है. वे किसानों को इसमें उलझाना चाहते हैं ताकि किसानों का ध्यान इस पर केंद्रित हो जाए और वे दूसरे मामलों को छोड़ दें.”
वहीं दूसरी ओर 26 जनवरी के दिन किसान संगठनों की दिल्ली में प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. दिल्ली पुलिस ने अर्ज़ी दाखिल कर कहा है कि गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रीय गौरव से जुड़ा कार्यक्रम है.