विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल की सियासत हुई गर्म, बीजेपी के रोड शो में गूंजा ‘गोली मारो’ का नारा

विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल की सियासत गरमा गयी है. कल कोलकाता की सड़कों पर टीएमसी की पदयात्रा में विवादित नारा ‘गोली मारो’ (देशद्रोहियों को गोली मारो) गूंजा था. आज बीजेपी के रोड शो में फिर विवादित नारा गूंजा. टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को चंदननगर से हुगली तक रोड शो निकाला गया था.

‘देश के गद्दारों को गोली मारो सालो को, मुझसे जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा. जोर से बोलो जयश्री राम’.  हालांकि बीजेपी ने इस स्लोगन से खुद का पल्ला झाड़ लिया है. बीजेपी के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी इस तरह के किसी भी स्लोगन का समर्थन नहीं करती है.

एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को हुगली जिला में पार्टी का कार्यक्रम था. इस दौरान बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगाए. जिला पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा.  उनके ट्रक के पीछे चल रहे कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का झंडा और तिरंगा थाम रखा था.

बीजेपी ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए खुद को प्रकरण से अलग कर लिया है. प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी का झंडा हाथों में थामकर आपत्तिजनक नारेबाजी का समर्थन नहीं किया जा सकता है. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान विवादास्पद नारे की गूंज सुनाई दी थी. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें