IND vs ENG : पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पूरी तरह बाहर हुए ये भारतीय खिलाड़ी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अब भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होना है. भारत इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा. पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में रविंद्र जडेजा का नाम शामिल नहीं है.

चार टेस्ट मैच, पांच टी-20 और तीन वन मैच के लिए इंग्लैंड का भारत दौरा पांच फरवरी से शुरू हो रहा है. पहले दो टेस्ट चेन्नई में खेले जाएंगे, इसके बाद के मैच अहमदाबाद में होंगे. टी-20 और वन में जडेजा के खेलने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, ”जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और उन्हें ठीक होने में छह हफ्ते लगेंगे. छोटे खेल फॉर्मेट के लिए बीसीसीआई ने निर्णय चयनकर्ताओं पर छोड़ा है.” जडेजा इलाज के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरू में रहेंगे.

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा को मिशेल स्टार्क की गेंद लगी थी. गेंद लगने के बाद इलाज मिलने के बाद हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी शुरू कर दी थी. वह आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करने नहीं उतरे थे. उस मैच में रविंद्र जडेजा के स्थान पर पृथ्वी शॉ मयंक अग्रवाल समय-समय पर फील्डिंग करने आए थे.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें