‘साइकिल गर्ल’ ज्योति कुमारी ने पीएम मोदी से किया वर्चुअल संवाद व मिलेगा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021

दरभंगा जिले के कमतौल के सिरहुल्ली निवासी मोहन पासवान की पुत्री ज्योति कुमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल संवाद में शाम‍िल हुईं। इसका आयोजन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के चयन‍ित लोगों से बात करने के ल‍िए सोमवार को क‍िया गया था। पीएम प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए देशभर के 32 बच्चों का चयन किया गया हैं जिसमें दरभंगा के ज्योति को शौर्य पुरुस्कार दिया जाएगा

ज्योति कुमारी दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र के सिरहुल्ली गांव की रहने वाली है और ज्योति के पिता मोहन पासवान गुरुग्राम में ई रिक्शा चलाने का काम किया करते थे. उसी क्रम में ज्योति के पिता का एक्सीडेंट हो गया. जब इस बात की जानकारी उनके परिवार वालों को लगी तो ज्योति अपने पिता का सेवा करने के लिए गुरुग्राम चली गई. उसी क्रम में पूरे देश में लॉकडाउन लग गया.

ज्योति ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री से उसकी कभी बात होगी. लेकिन, इस सूचना के बाद वह बेहद खुश है. ज्योति के पिता मोहन पासवान ने कहा कि बेटी की तारीफ सुनकर उनको बेहद खुशी होती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से बात करना उनके लिए एक सपने जैसा है, लेकिन ये पल उनकी बेटी ज्योति के कारण हासिल हुआ है.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें