भारत-इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट शृंखला में व्यस्त है। हालांकि उसके कुछ खिलाड़ी भारत पहुंच चुके हैं, लेकिन अधिकांश टीम श्रीलंका में ही है।
इंग्लैंड की टीम बुधवार को चेन्नई पहुंचेगी, जहां 4 मैचों की श्रृंखला के पहले 2 मैच खेले जाएंगे। चेन्नई पहुंचने पर टीम को 6 दिन कड़े पृथकवास में बिताने होंगे। श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स रविवार की रात को ही भारत पहुंच गये और उन्हें होटल में पृथकवास पर रहने के बाद अभ्यास के लिये 5 दिन का समय मिलेगा।
सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 के लिये 6 दिन में 3 बार परीक्षण किया जाएगा। इंग्लैंड के खिलाड़ियों को श्रीलंका पहुंचने पर 48 घंटे बाद अभ्यास की अनुमति मिल गयी थी।
श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स रविवार की रात को ही भारत पहुंच गए और उन्हें होटल में पृथकवास पर रहने के बाद अभ्यास के लिये पांच दिन का समय मिलेगा। सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 के लिये छह दिन में तीन बार परीक्षण किया जाएगा।