भारत-चीन की सेना के बीच LAC पर एक बार फिर झड़प होने की खबर आई है. पांच दिन पहले उत्तरी सिक्किम के नाकुला में चीनी सैनिकों से भारतीय सैनिकों की झड़प हो गई थी. इस झड़प में 20 चीनी सैनिकों के घायल होने की भी खबर है. भारतीय सेना ने अब इस झड़प की पुष्टि कर दी है.
कथित तौर पर ये घटना तीन दिन पहले की है जब उत्तरी सिक्किम के नाकुला सीमा पर कुछ चीनी सैनिक सीमा पार कर भारत की तरफ़ आ गए थे जिसके कारण ये विवाद पैदा हुआ.
भारतीय मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार झड़प में क़रीब 20 चीनी सैनिकों के घायल होने की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी ओर क़रीब चार भारतीय सैनिकों के भी घायल होने की बात की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में सीमा पर दोनों देशों के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच रविवार को नौवें दौर की सैन्य वार्ता संपन्न हुई। चुशूल (Chushul) इलाके के दूसरी ओर स्थित मोल्दो (Moldo) में आयोजित यह वार्ता 15 घंटे से भी अधिक चली।