कोरोना वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए जो बाइडन फिर औपचारिक रूप से यात्रा पर लगा सकते हैं प्रतिबंध

अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति जो बाइडेन लगातार चर्चाओं में हैं। बीती 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद से अगले दिन से ही वे एक्‍शन मोड में आ गए हैं। उनके शुरुआती फैसलों की विश्‍व में चर्चाएं भी हैं और सराहना के भी स्‍वर गूंज रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार को ब्राजील, आयरलैंड, ब्रिटेन और 26 अन्य यूरोपीय देशों से आने वाले गैर अमेरिकी यात्रियों पर एक बार फिर औपचारिक रूप से कोविड-19 से जुड़े यात्रा प्रतिबंध लगाएंगे.

व्हाइट हाउस के दो अधिकारियों ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर यह जानकारी दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वायरस के नए स्वरूप के खतरे के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीका को भी इन प्रतिबंधित देशों की सूची में शामिल किया जाएगा.

बाइडन का इस आदेश को पलटने का फैसला चौंकाने वाला नहीं है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को इसमें शामिल करने का फैसला नए प्रशासन की वायरस को लेकर चिंता को रेखांकित करता है.  दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप का एक भी मामला अमेरिका में सामने नहीं आया है, लेकिन ब्रिटेन में सामने आए नए स्वरूप के मामले कई राज्यों में सामने आए हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें