देश में कोविड टीकाकरण अभियान जारी है। इस बीच, कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,203 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस अवधि में 131 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 25 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19 करोड़ 23लाख 37 हजार कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 5.70 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है.
राहत की बात है कि देश में मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देश भर में अब तक 16,15,504 लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीके लगाए गए हैं, जिनमें से कल 33,303 लोगों को टीके लगे. बता दें, देश में भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 16 जनवरी से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.