अमेरिका से जारी तनाव के बीच चीन ने शुरू की दक्षिण चीन सागर में सैन्य अभ्यास की तैयारी

अमेरिका से तनाव के बीच चीन ने कहा कि वह इस सप्ताह दक्षिण चीन सागर में सैन्य अभ्यास करेगा। खास बात यह है कि बीजिंग ने यह फैसला अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस थियोडर रूजवेल्ट के गत शनिवार को विवादित जल क्षेत्र में अचानक प्रवेश के बाद किया है।

समुद्री सुरक्षा प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी चीन के लीजिन प्रायद्वीप के पश्चिम में स्थित टोंकिन खाड़ी में 27 से 30 जनवरी तक आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि नोटिस में इस बात विवरण नहीं दिया गया है कि सैन्य अभ्यास कब होगा और कितने बड़े पैमाने पर होगा।

दूसरी तरफ ताइवान की सीमा में बार-बार चीनी लड़ाकू विमानों के दाखिल होने के एक सप्ताह बाद ताइवानी वायुसेना ने भी युद्धाभ्यास किया। बता दें कि बीजिंग हमेशा से ताइवान को अपना क्षेत्र बताता रहा है। शनिवार को चीनी बमवर्षक और लड़ाकू जेट विमान दक्षिण चीन सागर में ताइवान द्वीप के निकट अवैध रूप से प्रवेश किए।

देश के समुद्री सुरक्षा प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस में दक्षिण-पश्चिमी चीन के लीजिन प्रायद्वीप के पश्चिम में स्थित टोंकिन की खाड़ी में 27 जनवरी से 30 जनवरी तक आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें