वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश होने से पहले पी चिदंबरम ने केंद्र पर साधा निशाना कहा, “वित्तमंत्री बजट में लीपापोती…”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश किए जाने से पहले केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें आशंका है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लीपापोती करके सुनहरी कहानी गढ़ने का प्रयास करेंगी. पूर्व वित्त मंत्री ने यह आरोप भी लगाया है कि कोरोना संकट से पहले अर्थव्यवस्था में आई गिरावट के लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ” साल 2020-21 का अंत नकारात्मक वृद्धि के साथ होगा. साल की शुरुआत में लगाए गए अनुमान के अनुसार एक भी आंकड़ा हासिल नहीं हो पाएगा . रेवेन्यू के लक्ष्य बड़े अंतर से पीछे छूट जाएंगे, कैपिटल इन्वेस्टमेंट को गहरा आघात लगेगा, रेवेन्यू घाटा 5 प्रतिशत के लगभग रहेगा और राजकोषीय घाटा बढ़कर 7 प्रतिशत से ज्यादा हो जाएगा.”

चिदंबरम के मुताबिक, ‘2020-21 के बजट पर समय बर्बाद करने का कोई औचित्य नहीं है. यह शुरू में आपदाकारी था और वित्त वर्ष के अंत में विनाशकारी साबित होगा.’ उन्होंने कहा, ”हमें आशंका है कि लीपापोती करते हुए वित्त मंत्री 2020-21 के लिए संशोधित अनुमान प्रस्तुत करके 2021-22 के लिए सुनहरी कहानी गढ़ने का प्रयास करेंगी. ऐसे में 2020-21 के लिए संशोधित अनुमान झूठे आंकड़ों का पुलिंदा होगा और 2021-22 का बजट अनुमान एक भ्रामक मायाजाल होगा.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें