चीन के शहर वुहान के मेयर झोऊ शिनवांग ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वुहान वही शहर है जहां से 2019 के आखिरी महीनों में कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी और बाद में वह पूरी दुनिया में फैल गया। पूरी वास्तविकता जानने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के दल ने जांच शुरू कर दी है।
इस यात्रा को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है और यात्रा का विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है। इसके अलावा इस बात की भी जानकारी नहीं है कि चीन ने शोधकर्ताओं को उस विशेष जगह का दौरा करने के लिए कितनी अनुमति दी है और कितने ऐसे लोग हैं, जिसनें डब्ल्यूएचओ की टीम बात कर सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम इसलिए चीन का दौरा कर रही है क्योंकि कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला वुहान शहर में ही आया था। शोधकर्ताओं की इस टीम को लगता है कि वुहान में जांच-पड़ताल करने से कोरोना वायरस की उत्पत्ति के बारे में पता चल सकता है और इस तरह की महामारी से बचने के लिए उपाय किए जा सकते हैं।