बॉर्डर पर कृषि कानूनो के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच आंखमिचौली का खेल जारी है। इस बीच गाजीपुर बॉर्डर से लगते राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के आने और जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 जनवरी की घटना को लेकर बड़ा ऐलान किया है कि आज यानी 30 जनवरी को वे एक दिन का उपवास करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओ का मानना है कि पिछले 7 महीनो से चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम करने की साजिश अब जनता के सामने उजागर हो चुकी है. मोर्चा का मानना है कि आज गांधीजी के शहादत दिवस पर शांति और अहिंसा पर जोर देने के लिए पूरे देश में एक दिन का उपवास रखेंगे.
कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन में एक बार फिर संघर्ष हुआ है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को किसान प्रदर्शनकारियों और स्थानीय प्रदर्शनकारियों के बीच बवाल हुआ. दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई और एक दूसरे पर हमला किया गया. दरअसल स्थानीय प्रदर्शनकारी शुक्रवार सुबह से ही किसान आंदोलनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और हाईवे खाली करने की मांग भी की गई थी.