अमेरिकी कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन नोवावैक्स (Novavax) वैक्सीन 90 प्रतिशत से ज्यादा असरदार है और इसी के साथ इस वैक्सीन ने कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ लड़ने की भी ताकत दिखाई है। कोविड-19 का नया स्ट्रेन ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है। कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ब्रिटेन के फेज 3 ट्रायल में वैक्सीन 89.3 प्रतिशत तक प्रभावी रही है।
जिसके बाद घरेलू स्तर पर मानव परीक्षण करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को आवेदन दिया गया है. कंपनी ने उम्मीद जताई कि नोवावैक्स की वैक्सीन के परीक्षण पर फैसला जल्द ले लिया जाएगा.
पूनावाला ने कहा, “अमेरिकी कंपनी के प्रभावी डेटा मिलने के बाद हमने पहले ही ड्रग कंट्रोलर के कार्यालय में आवेदन दिया है. इसलिए उन्हें भी अब उसकी मंजूरी जल्द देना चाहिए.” आपको बता दें कि नोवावैक्स की वैक्सीन का ब्रिटेन में तीसरे चरण का मानव परीक्षण 15 हजार वॉलेंटियर पर किया गया था.
परीक्षण में शामिल प्रतिभागियों की उम्र 18 साल से लेकर 84 साल तक थी. सीरम इंस्टीट्यूट पहले ही बड़े पैमाने पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन बना रही है.