‘बिग बॉस 14’ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अर्शी खान को राहुल वैद्य और देवोलीना भट्टाचार्जी से लड़ते हुए देखा जा सकता है। अर्शी से इस लड़ाई के दौरान देवोलीना उन्हें घटिया कहती हैं। फिर गुस्से में किचन का बर्तन फेंकती हैं, जिससे अभिनव शुक्ला को चोट भी लग जाती है।
लेटेस्ट एपिसोड में किचन के काम को लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी और अर्शी खान में तीखी बहस हुई. देवोलीना को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बड़ा चम्मच उठाकर किचन सेल्फ पर पटका जोकि अभिनव के पैर पर लगा. इसके बाद भी दोनों शांत नहीं हुईं और दोनों के बीच तीखी बहस जारी रही. हालांकि बाद में दोनों एक-दूसरे को प्यार से समझाते हुए नजर आईं.
आज आने वाले एपिसोड में देवोलीना और अर्शी खान फिर भिड़ने वाली हैं. बिग बॉस ने आज के एपिसोड का प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि देवोलीना काफी गुस्से में हैं और अर्शी खान पर चिल्ला-चिल्ला कर घर के सामान को जोर से जमीन पर पटक रही हैं. इस दौरान देवोलीना फूट-फूटकर रोते हुए भी नजर आ रही है.