असम-पश्चिम बंगाल के दौरे पर आज रवाना होंगे पीएम मोदी, इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल राज्यों का दौरा करेंगे. वह असम में सुबह लगभग 11:45 बजे दो अस्पतालों का शिलान्यास करेंगे और सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में राज्य के राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के लिए समर्पित एक कार्यक्रम ‘असोम माला’ का शुभारंभ करेंगे.

इसी के साथ पीएम मोदी राज्य के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में राज्य के राजमार्गों  और प्रमुख जिला सड़कों के लिए ‘असोम माला’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.इस साल मार्च-अप्रैल में दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और पिछले एक पखवाड़े में प्रधानमंत्री का दोनों राज्यों का यह दूसरा दौरा होगा.

प्रधानमंत्री भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसका निर्माण लगभग 1100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ किया गया है और इसकी क्षमता 1 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है.

पीएमओ के बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में राज्य के राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के लिए समर्पित ‘असोम माला’ का शुभारंभ करेंगे और विश्वनाथ तथा चराइदेव में 1100 करोड़ रुपये की लागत से 500 बिस्तरों की क्षमता वाले दो मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे. इनमें एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी.

 

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें