बिग बॉस 14: सलमान खान ने इस कंटेस्टेंट की जमकर करी तारीफ, जिसे सुनकर सभी हुए शर्मिंदा

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का वीकेंड का वार स्पेशल शनिवार का एपिसोड काफी हंगामेदार रहा। बीते दिन जहां सुपरस्टार सलमान खान ने सभी घरवालों की बुरी तरह से क्लास लगाई और अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलाइक और राखी सावंंत को रुला तक डाला। तो वहीं, बीता वीकेंड का वार राहुल वैद्य के लिए खासा अच्छा रहा।

बीते वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान ने राहुल वैद्य की जमकर तारीफ की। लेकिन इन कंटेस्टेंट्स के बीच एक शख्स ऐसा रहा, जिसने अपने व्यवहार से सबको खुश किया, जिसके अंदर सिंपैथी का रियल इमोशन सबके लिए एक समान दिखा. ये शख्स और कई नहीं बल्कि राहुल वैद्य हैं.

उन्होंने राहुल से कहा, “हमदर्दी का असली इमोशन आप में देखने को मिला इस पूरे सीजन में.” उन्होंने कहा कि राहुल राखी, अली और देवोलीना और यहां तक कि एक मुद्दे पर रुबीना के साथ भी खड़े दिखाई दिए.

सलमान खान ने शो में सबसे शालीनता और दिमाग से काम लेने के लिए राहुल की सराहना की. उन्होंने कहा कि शो में राहुल ही ऐसे कंटेस्टेंट रहे जिनके सोच और विचार एकदम स्पष्ट दिखाई दिए.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 16 =