पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है. दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को ने राज्य सभा में बजट सत्र में भाषण के दौरान इस्तीफे का ऐलान किया. बता दें कि दिनेश त्रिवेदी मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं.
अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ‘बंगाल में जिस प्रकार से हिंसा हो रही है, मुझे यहां बैठे-बैठे बहुत अजीब लग रहा है. मुझसे ये देखा नहीं जा रहा है. हम करें तो क्या करें. हम एक जगह तक सीमित हैं.’
उन्होंने आगे ये भी कहा की -“पार्टी के भी कुछ नियम होते हैं. इसलिए मुझे भी घुटन महसूस हो रही है. उधर अत्याचार हो रहा है. तो आज मेरे आत्मा की आवाज ये कह रही है कि यहां बैठे-बैठे अगर आप चुप रहो और कुछ नहीं कहो, उससे अच्छा है आप यहां से त्यागपत्र दो. मैं यहां घोषणा करता हूं कि मैं राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं.’
दरअसल, दिनेश त्रिवेदी पिछले साल सितंबर में राज्य सभा के लिए चुने गए थे और उनके इस्तीफे से एक सीट खाली हो गई है. अब पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव के बाद इस सीट के लिए चुनाव होगा.