कृषि कानून के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए आज दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे राहुल गांधी

राजस्थान में किसान आंदोलन को रफ्तार देने के लिये कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ पहुंचे हैं।

राजस्थान के विधानसभा चुनाव के मौसम का और तारीख़ थी 18 अक्टूबर 2018. राहुल की इस दिन हनुमानगढ़ में सभा थी और राहुल ने किसानों के सामने मंच से एक दो तीन चार से लेकर दस तक गिनती करते हुए किसानों से वायदा किया था कि सिर्फ़ दस दिन के भीतर उनके क़र्ज़े माफ़ हो जाएँगे अगर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी.

राहुल ने यहां पीलीबंगा में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुये कहा कि ‘मैं आज आपके लिये समझाउंगा कि मोदी 3 कानून क्यों ला रहे हैं?’ उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि यदि यह तीन कानून लागू हो गये तो किसान तो गया, लेकिन छोटे व्यापारी भी गया, हिंदुस्तान के 40 प्रतिशत लोग बेरोजगार हो जायेंगे।

राहुल गांधी करीब 2 घंटे देरी से सभा स्थल पर पहुंचे। राहुल करीब एक घंटा सूरतगढ़ में रुके और दोपहर 12.30 बजे वहां से पीलीबंगा के लिये रवाना हुये। 45 मिनट बाद राहुल गांधी पीलीबंगा पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी महापंचायत स्थल पर पहुंचे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें