कोरोना महासंकट के बीच पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी में 5 साल बाद जानलेवा इबोला वायरस (Ebola Virus) फैल गया है. इससे 4 लोगों की मौत (Death) हो गई है और 4 लोग अभी संक्रमित हैं.
2016 के बाद पहली बार इबोला वायरस मामलों की पुष्टि गिनी में हुई है. इबोला वायरस दशकों से रहा है और गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है जिसके नतीजे में मौत भी हो सकती है. ज्यादातर बीमारियों और संक्रमण की बुनियाद रोकथाम और जागरुकता है, यही मामला इबोला वायरस के साथ भी है. आपको इबोला वायरस की कुछ हकीकतें बताई जा रही हैं जिनका जानना जरूरी है.
इबोला वायरल एक संक्रमण है, जो आमतौर पर एक वायरस से होता है जिसे इबोला वायरस कहा जाता है.इबोला के खतरे को देखते हुए गिनी की सरकार ने इबोला वायरस संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया है. गोउइके में एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 7 लोगों ने डायरिया, उल्टी और खून आने की शिकायत की.