भाजपा सांसद अरुण सिंह ने केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए मंगलवार को दावा किया कि कांग्रेस नेता को कृषि की कोई जानकारी नहीं है और वह गेहूं एवं जौ की फसल में अंतर नहीं बता सकतीं।
बीजेपी सासंद ने वृंदावन कुंभ में कहा कि कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं और उन्हें मूर्ख बना रहे हैं, लेकिन चुनाव में लोग उन्हें मूर्ख बनाएंगे और बीजेपी के लिए मतदान करेंगे.
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ”प्रियंका गांधी गेहूं और जौ की फसल में अंतर नहीं बता पाएंगी.” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और वाम दलों समेत विपक्षी दल अपने राजनीतिक हितों के लिए किसानों के प्रदर्शन को समर्थन दे रहे हैं.
किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश की राजधानी की सीमाओं पर पिछले 80 दिनों से डटे हुए है. इस दौरान कई दौर की वार्ताएं भी हो चुकी है. मगर कोई ठोस नतीजा निकल कर नहीं आया है. फिलहाल इस मामले में आगे क्या कुछ होगा ये तो वक्त ही बताएगा.