इन दिनों टेलिकॉम कंपनियों के बीच कंपटीशन तेज हो गया है. भारत की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों Vodafone, Reliance Jio और Airtel ने अपने ग्राहकों की जरूरत के अनुसार प्रीपेड प्लान (Prepaid plan) पेश किए हैं.
यहां हम आपको Reliance Jio, Vodafone और Airtel के 129 रुपये वाले प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं. ये प्लान्स उन लोगों के लिए हैं जो इंटरनेट के साथ-साथ फोन कॉलिंग का भी उपयोग करना चाहते हैं.
Jio का 129 रुपये वाला प्लान-
जियो के सबसे किफायती प्लान्स में ये शामिल है. कंपनी की वेबसाइट पर इसे Affordable Packs की कैटेगरी में शामिल किया गया है. 129 रुपये वाले इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी और 2GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही 300 SMS और जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. ये प्लान कम डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए सही है.
Vodafone-Idea का 129 रुपये वाला प्लान
आपको वोडाफोन-आइडिया में भी 129 रुपये का प्लान मिल जाएगा. हालांकि इस प्लान में आपको 24 दिन की वैलिडिटी ही मिल रही है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 2 GB डेटा मिलता है. इस प्लान में आपको किसी तरह का सब्सक्रिप्शन नहीं मिल रहा है.