भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर सिमेट दी. भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 24 रन बना लिए.
भारत अब 181 रन पीछे है. स्टंप्स तक चेतेश्वर पुजारा 36 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन और रोहित शर्मा 34 गेंदों पर एक चौके के सहारे आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.दूसरे दिन का सारा फोकस भारतीय बल्लेबाजी पर रहने वाला है.
रोहित, पुजारा, विराट, पंत ये सारे कैसी बल्लेबाजी करते हैं, तय करेगा कि मैच का रुख क्या होगा. बहरहाल, भारत ने पहले दिन अपनी पहली पारी में गिल के विकेट के एवज में 24 रन बना लिए थे. वो अब भी इंग्लैंड से 181 रन पीछे है.
फिलहाल, 4 टेस्ट की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। पहली पारी में इंग्लैंड ने लंच तक 3 विकेट गंवाकर 74 रन बना लिए। फिलहाल, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।