ब्राजील में कोरोना संक्रमण के कारण हालात हुए चिंताजनक, WHO ने इन देशों को किया अलर्ट !

कोरोना वायरस से दुनिया के तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में स्थिति चिंताजनक होती जा रही है।लगातार दो दिनों से रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के कारण होने वाली मौतों के चलते यहां के साओ पाउलो प्रांत में कठोर पाबंदियां लागू करने का फैसला लिया गया है।

यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ब्राजील में कोरोना से संक्रमण के 71,704 नए मामले सामने आए और 1,910 मौतें हुईं। इससे पहले मंगलवार को 1,641 मौतें हुई थीं।

WHO के इमरजेंसी एक्स्पर्ट माईक रेयान ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “हमें लग रहा है कि इस महामारी से पार पाया जा चुका है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. यदि सभी देश सतर्क नहीं रहें तो जल्द ही इसकी तीसरी और चौथी लहर का भी सामना करना पड़ सकता है.”

WHO के डाटा के अनुसार वैश्विक स्तर पर एक बार फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी हैं. रेयान ने कहा, “लगभग सभी देशों में वैक्सीन की आपूर्ति ने इस लड़ाई में उम्मीद जरूर जगाई है लेकिन इसके चलते ध्यान भटकने का भी खतरा बराबर बना हुआ है. ब्राजील समेत दुनिया के तमाम देशों को इस वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरुरत है.”

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें